Showing posts with label I like my school.. Show all posts
Showing posts with label I like my school.. Show all posts

Thursday, 2 October 2014

Mera vidyalaye

मेरा विद्यालय 

मेरे विद्यालय  का नाम नियु होराइज़न गुरुकुल है। मेरे विद्यालय में कक्षा १ से १० तक की पढ़ाई होती है। मुझे मेरा विद्यालय  बहुत अच्छा लगता है यह बहुत सुन्दर और बड़ा  है। मेरे विद्यालय  में बहुत सारे कमरे हैं उनमें से मुझे सबसे अच्छे योगा, संगीत और नृत्ये के कमरे लगते हैं । मेरे विद्यालय  में बहुत बड़ा पुस्तकालय है, खेल के मैदान हैं, प्रयोग करने के लिए लैब हैं, और बहुत बड़ी कैंटीन भी है।

मेरे विद्यालय की पढ़ाई अच्छी है इसलिए परीक्षाओं के परिणाम  बहुत ही अच्छे आते हैं। सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं अपने अपने विषय में निपुड़ हैं सख्त होने के साथ साथ वे बच्चों  की ज़रूरतों को अच्छे से समझते हैं। सभी बच्चे आज्ञाकारी और शिष्ट हैं। मेरे विद्यालय  में  ईमानदारी और सच्चाई की शिक्षा को महत्त्व दिया जाता है।

मेरे विद्यालय  में तरह तरह की प्रतियोगिताएँ होती रहती हैं। सप्ताह में एक दिन बच्चों की सभा भी होती है जिसमें हाउस मास्टर और बच्चे अपने विचार वियक्त करते हैं मेरे विद्यालय  में खेलों को बहुत महत्त्व दिया जाता है। मेरे विद्यालय  में खेल के दो बड़े मैदान हैं जहाँ बच्चे बास्किट बॉल, वॉली बॉल खेलते हैं बैडमिंटन खेलने के लिए अलग से चार  बैडमिंटन कोर्ट  हैं। सभी बच्चे खेलो में बड़े उत्साह से भाग लेते हैं और प्रतियोगिताएँ जीतते हैं। साल में एक दिन स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है जिसमें  तरह तरह के मैच और दौड़ने की प्रतियोगिता होती है। जो बच्चे जीतते हैं उन्हें मेडल दिया जाता है। मेरे विद्यालय  में साल में एक दिन एनुअल डे भी बड़े उत्साह से मनाया जाता है। 

मेरे विद्यालय  में एक बहुत ही बड़ा पुस्तकालय है जो किताबों से भरा हुआ है। बच्चे, अध्यापक और अध्यापिकाएँ वहां बैठकर किताबें पढ़ते हैं।पुसतकालय में  तरह तरह की कहानियों की किताबें भी हैं इसलिए मुझे वहां जाना बहुत अच्छा लगता है ।  मेरे विद्यालय  की कैंटीन का खाना बहुत ही  अच्छा है बहुत सारे बच्चे वहां बैठ कर खाना खाते हैं।  मैं भी कभी कभी कैंटीन में खाना खाती हूँ।मुझे विद्यालय  जाना बहुत पसंद है।  मुझे अपना विद्यालय  बहुत अच्छा लगता है।